हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला और कुल्लू में झमाझम बारिश हुई है। नदी-नाले उफान पर हैं। किन्नौर में दलदल में फंसी कार को सेना के जवानों की मदद से निकाला गया। कुल्लू में पागलनाला में बाढ़ आने से लारजी-सैंज-न्यूली सड़क मार्ग छह घंटे बंद रहा। प्रदेश में आज भी कई क्षेत्रों में भारी बारिश-अंधड़ की चेतावनी जारी हुई है। धर्मशाला में सबसे अधिक 227 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है। प्रदेश में आगामी चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने पर्यटकों और आम लोगों को नदी-नालों के किनारे और संवदेनशील इलाकों की ओर न जाने की हिदायत दी है।